पर्यटकों को नैनीताल घुमाने के नाम पर धोखाधड़ी
नैनीताल। कोलकाता निवासी पर्यटकों को नैनीताल घुमाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पर्यटकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कोलकाता निवासी सोमनाथ डे ने नैनीताल पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह अपने 5 दोस्तों के साथ बीते शनिवार को नैनीताल से मुक्तेश्वर घूमने गये थे, जहां उन्होंने घूमने के लिए टैक्सी बुघ्घ्क की। टैक्सी चालक को चार दिन के लिए 2400 रुपये प्रतिदिन के लिए बुक किया। टैक्सी चालक ने पैसे पूरे लिए, लेकिन तीन दिन घुमाकर चौथे दिन गायब हो गया। कल करने पर घुमाने से मना कर दिया। पर्यटक ने कारवाई की मांग की है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि टैक्सी चालक से पर्यटक को बाकी धनराशि दिलाई जा चुकी है।