जंतर-मंतर में सत्याग्रह करेंगे ठगी पीड़िति जमाकर्ता परिवार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कानून बनने के बाद भी डूबी हुई रकम वापस नहीं मिलने से आक्रोशित ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने दिल्ली के जंतर-मंतर में सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। कहा कि लगातार समस्या उठाने के बाद भी उनकी अनदेखी की जा रही है। यदि आवश्यकता पड़ी तो पीड़ित परिवार सड़क पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे।
मंगलवार को किशनपुर में धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने भारत सरकार व राज्य सरकार से देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ठग कंपनियों और सोसाइटी में डूब चुकी रकम को 180 दिनों के भीतर वापस दिलवाने के लिए बड्स एक्ट 2019 लागू किया है। इसके तहत जिलाधिकारी को भुगतान अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। कहा कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्यों की रकम को डूबे हुए कई वर्ष हो चुके हैं। लेकिन, अब तक उन्हें रकम वापस नहीं मिल पाई है। कहा कि इस संबंध में संगठन के संस्थापक मदनलाल आजाद की ओर से दिल्ली में एक दिवसीय सत्याग्रह चलाया जा रहा है। जिसमें कोटद्वार से भी सैकड़ों सदस्य भाग लेंगे। कहा कि पूरे देश में करीब 42 करोड़ ठगी पीड़ित है। यदि सरकार ने जल्द भुगतान के लिए सख्ती नहीं दिखाई तो सभी लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर सुखदेव शास्त्री, कल्पना रावत, गजे सिंह रावत, लक्ष्मी बिष्ट, विजय लक्ष्मी, इंदु बिष्ट, चंपा राणा, अमित नेगी, कैलाश चंद्र, दयाराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *