आंदोलनकारियों को मिले नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में राज्य आंदोलनकारियों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा न मिलने से आंदोलनकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार से आंदोलनकारियों को अन्य अस्पताल की तरह बेस अस्पताल में भी नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
आंदोलनकारी संघ के अध्यक्ष अशोक कंडारी ने कहा कि राज्य के आंदोलनकारियों को प्रदेश के समस्त मेडिकल कालेजों में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कोटद्वार के बेस अस्पताल में एनजीओ के माध्यम से डायलिसिस केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिससे केंद्र के माध्यम से आंदोलनकारियों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जबकि, वर्तमान में सैकडों राज्य आंदोलनकारियों किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, जिन्हें समय-समय पर डायलिसिस की सुविधा की आवश्यकता होती रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश सरकार की तरफ से डायलिसिस केंद्र संचालित करने की मांग की है, जिससे राज्य आंदोलनकारियों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा का लाभ मिल सके।