डाडामंडी में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। माँ कामाख्या अस्पताल की ओर से डाडामंडी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोेजन किया गया। इस दौरान सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई। ।
रविवार को डाडामंडी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हृदय रोग] पेट से संबधित बीमारी] हड्डी रोग व अन्य तरह की जांच की गई। मां कामाख्या अस्पताल की प्रवक्ता नम्रता कंडारी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के दूर&दूराज गांवों से भी लोग अपना स्वास्थ्य चेकअप कराने पहुचें थे। स्वास्थ्य शिविर का सैंकडों लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान गंभीर मरीजों को सर्जरी कराने की भी सलाह दी गई। बताया कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत अस्पताल में सर्जरी की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। उन्होने कहा कि पहाड़ के लोगों को अब इलाज कराने के लिए बड़े शहरों की तरफ नही जाना होगा। कहा कि कामाख्या अस्पताल की ओर से भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर भरतवीर सिंह] डॉ-प्रशांत जैन] सर्जन नम्रता कंडारी] डॉ-कृतिका] अमरजीर्त ंसह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।