उत्तरायणी पर्व पर स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका का होगा प्रकाशन व विमोचन
अल्मोड़ा। आगामी उत्तरायणी पर्व के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका का प्रकाशन और विमोचन होगा। यह निर्णय रविवार को गांधी पार्क में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में संगठन के सदस्यों ने लिया। इस मौके पर संगठन की ओर से सर्वसम्मति से कुमाऊं केसरी स्व़ बद्री दत्त पांडे के पौत्र कर्नल रवि पांडे को स्मारिका का मुख्य संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा कमलेश पांडे, शिवेंद्र गोस्वामी और ड़ वसुधा पंत को सहसंयोजक चुना गया। मुख्य व्यवस्थापक भरत पांडे, व्यवस्थापक के पद पर ताराचंद शाह को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही नगर पालिका अध्यक्ष और डीएम से भी अल्मोड़ा में स्वतंत्रता सेनानियों के शिलालेख लगाने की मांग को लेकर मिलेगा। इससे कि आम नागरिकों को स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास के बारे में जानकारी हो। यहां संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे, सरस्वती राणा, बद्री दत्त पांडे, बसुधा पंत, किशन चंद जोशी, रवि पांडे, सुनीता राणा, भगवती नेगी, ताराचंद साह, कैलाश वर्मा, पुष्कर प्रसाद पांडे, विनय कुमार पांडे, भगवती नेगी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।