आज से पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार में होगा पत्रकारों का टीकाकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी, श्रीनगर और कोटद्वार में रविवार से मीडिया कर्मियों का कोविड टीकाकरण शुरु किया जाएगा। टीकाकरण की निगरानी सीएमओ पौड़ी करेंगे। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने टीकाकरण को लेकर आदेश जारी कर दिया है। वहीं बैंक, टेलीकामॅ, इंश्योरेंस कर्मियों के साथ ही कोविड ड्यूटी कर रहे सेक्टर, जोनल व नोडल अधिकारियों का भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
जनपद पौड़ी में पत्रकार लंबे समय से कोविड टीकाकरण किए जाने की मांग उठा रहे थे। जिसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। अब पत्रकारों की मांग को लेकर जिला प्रशासन पौड़ी ने सकारात्मक कदम उठा लिया है। जिले में रविवार 9 मई से तीन बड़े शहरों में शिविर लगाकर मीडिया कर्मियों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरु किया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आदेश जारी कर दिया है। डीएम जोगदंडे ने बताया कि मुख्यालय पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार में शिविर लगाकर 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त मीडिया कर्मियों का कोविड टीकाकरण अभियान शुरु किया जाएगा। जिसके निगरानी की जिम्मेदारी सीएमओ डा. मनोज शर्मा को दी गई है। कहा कि टीकाकरण करवाने वाले प्रत्येक मीडिया कर्मी का पूरा डाटा भी तैयार किया जाएगा। कहा कि समस्त बैंक, टेलीकॉम, इंश्योरेंस कर्मियों के साथ ही कोविड ड्यूटी कर रहे सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारियों का भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा।