जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सेवा भारती कोटद्वार की ओर से सेवा पर्यटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यों ने कुष्ट आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे लोगों को फल व बिस्किट बांटे।
जिला प्रचारक राहुल व नगर कार्यवाहक प्रशांत कुकरेती के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्यों ने काशीरामपुर तल्ला स्थित कुष्ट आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे लोगों को फल बांटे। वक्ताओं ने कहा कि समाज में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इसके सेवा भारती के सदस्यों ने कौड़िया सिलाई केंद्र का भी भ्रमण किया। इस दौरान केंद्र में जल्द ही पंखे व लगवाने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर विभाग शारीरिक प्रमुख चंदन, सेवा भारती के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद शर्मा, नगर सेवा प्रमुख कोटद्वार रणवीर, नगर प्रचार प्रमुख राजेश जोशी उपस्थित रहे।