कंप्यूटर साइंस के भावी इंजीनियरों ने दिखाई प्रतिभा
पोस्टर डिजाइन, साइंस मॉडल और टैक्नो प्रस्तुति प्रतियोगिता में 56 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में इंजीनियर्स डे मनाया गया। जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कोर्स के 56 भावी कंप्यूटर इंजीनियरों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का कालेज के एमडी बीएस नेगी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में इंजीनियरों की बड़ी भूमिका होती है। आज कंप्यूटर इंजीनियर डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से देश की आर्थिकी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी शिक्षा के माध्यम से अपने परिवार कालेज और क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक प्राध्यापक सुरेंद्र जगवान, प्रदीप भट्ट, आशुतोष धर द्विवेदी, दीप्ति ध्यानी और कार्यक्रम संयोजक सुबोध केष्टवाल द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में राखी और आकांक्षा ने संयुक्त रुप से प्रथम, साक्षी, सोना ने द्वितीय और निखिल, दिव्यानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस मॉडल प्रतियोगिता में देवाशीष ने पहला, अनुज, खुशी ने दूसरा और शिभम, सलोनी जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेक्नो प्रस्तुति प्रतियोगिता में खुशी, हिमांशु पहले, परिधि दूसरे और शुधांशु, अक्षत तीसरे स्थान पर रहे। कालेज के डायरेक्टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाई (सेनि.), प्रभारी डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. अश्वनी शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एचओडी होटल मैनेजमेंट पंकज कुकरेती ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अनुराग सेमवाल, प्राध्यापक अमन रावत, रिदा मंतशा, आकाश रावत, संदीप आर्य, अनीता रावत आदि मौजूद रहे।