गदरपुर साहसिक महिलाओं को किया सम्मानित
रुद्रपुर। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गदरपुर मीडिया कर्मियों द्वारा आयाजित कार्यक्रम में कोराना वरियर्स के रूप में विभिन्न विभाग की महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को श्री पुरातन शिव मंदिर स्थित सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जयकिशन अरोरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने एसबीआई में कार्यरत वर्मा, थाने में कार्यरत एसआई कुसुम रावत, तहसील विभाग में कार्यरत मंजू बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मोनिया चौधरी एवं किरन चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महिलाओं ने कहा कि महिलाओं के सम्मान से पुरुषों का भी सम्मान बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह, अशोक छाबड़ा ने किया। इस मौके पर अमरजीत सिंह, जसपाल डोगरा, विनोद विनोद कुमार, शशांक त्यागी, केवल अरोरा, रोहित कालड़ा, राकेश गूम्बर, रतन लाल कम्बोज, गंगा सिंह राणा आदि मौजूद रहे।