उत्तराखंड

गदरपुर एसएसपी ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। रविवार को थाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जीत सिंह ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टी का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर 12 मार्च को अवैध असलहो की बरामद्गी व धडपकड़ के अतर्गत एसओजी व थाना गदरपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सटीक सूचना पर गदरपुर के ग्राम आर्य नगर से अवैध असलहे बनाने व बेचने का सामान व उपकरण के साथ तीन अभियुक्तगण ़दर्शन सिहं पुत्र इन्दर सिहं निवासी गुलाब का मझरा थाना केलाखेडा उधमसिहनगर, मेहर सिहं पुत्र स्व0 जीवन सिहं निवासी उपरोक्त, महेन्द्र सिहं पुत्र मेहर सिहं निवासी उपरोक्त को रात्री मे गिरफ्तार किया गया । इनके कब्जे से 5 तमन्चे 315 बोर, 2 तमन्चे 12 बोर व 3 तमन्चे 32 बोर के व अवैध असलहे बनाने के उपरकरण बरामद किये गये। जबकि उपरोक्त अभियुक्तगणो से पूछताछ में सात अन्य अभियुक्तगण धर्मेन्द्र सिहं पुत्र मेहर सिहं निवासी ग्राम कलकत्ती थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर, काका पुत्र जरनैल सिंह निवासी उपरोक्त, गुरनाम सिहं पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त, बख्तावर पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त, करनैल सिंह पुत्र नामालूम निवासी उपरोत, धीर सिंह पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त, फूला सिह उर्फ गुरमीत सिंह पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त के नाम प्रकाश मे आये है उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणो के विरूद्घ आर्म एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीत किया गया व गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को बाद आवश्यक कार्यवाही मा0 न्यायालय पेश किया गया। वही एसएसपी ने पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500़रूपये का नकद ईनाम की घोषणा की गयी है। खुलासे के दौरान मौजूद अधिकारियों में एएसपी चन्द्र मोहन सिंह, सीओ बाजपुर वंदना वर्मा, थानाध्यक्ष विजेन्द्र शाह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!