गढ़देवा का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज
दौड़ में धर्मेश जवाड़ी, खुशी, प्रकाश नेगी रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी स्थित रांसी स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंगलवार से जनपदीय शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता गढ़देवा का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। इस दौरान जहां छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां काफी आकर्षण रहीं, वहीं जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए छात्र-छात्राओं ने दौड़ में खूब दमखम दिखाया। तीन दिनी प्रतियोगिता में करीब छह सौ छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
रांसी स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर अपर शिक्षा निदेशक एसवी जोशी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मार्च के साथ प्रतियोगिता शुरु हुई। अपर निदेशक ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय प्रतियोगिताओं का है ऐसे में सभी को पठन-पाठन के साथ समय-समय पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता के तहत सीनियर बालिका वर्ग की गोला फेंक में जीआइसी सतपुली की लकी ने प्रथम, जीआइसी सुमाडी तनुजा ने द्वितीय तथा जीआइसी बगवाड़ी की सुनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की आठ सौ मीटर दौड़ में डीएवी पौड़ी के धर्मेश जवाड़ी ने प्रथम, जीआइसी चौरा के अनीष नेगी ने द्वितीय, जीआइसी भृगुखाल के अतुल नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की छह सौ मीटर दौड़ में जीआइसी खोलाचौरी की खुशी ने प्रथम, राममावि कुमाल्डी की राधिका ने द्वितीय, राउमावि चौरखाल की सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की छह सौ मीटर दौड़ में राउमावि कुठखाल के प्रकाश नेगी ने प्रथम, सविमं इंटर कालेज कोटद्वार के आशीष ने द्वितीय, राकउमावि कोटडीसैंण के बलराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श, भगत भंडारी, राजेश रावत, कमल उप्रेती, प्रदीप रावत, जयदीप रावत, मनोज काला आदि शामिल रहे।