गैरसैंण की बेटी रोशनी को मिलेगा गोल्ड मेडल
चमोली। राजकीय पीजी कलेज गैरसैंण की छात्रा रोशनी पंवार को 6 जुलाई को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। छात्रा की इस उपलब्धि पर कलेज में खुशी का माहौल है। मेधावी छात्रा रोशनी ने वर्ष 2018 से 2000 तक राजकीय पीजी कलेज गैरसैंण से एमए भूगोल विषय में किया है। रोशनी को 6 जुलाई श्री देव सुमन विवि टिहरी गढवाल के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा। रोशनी की इस उपलब्धि पर प्राचार्य ड़ डीसी पंत, भूगोल विभागाध्यक्ष ड़ आईएस कोहली, डा़ निशा, ड़कप्रकाश चंद्र, ड़ विनोद फर्सवाण, ड़ रामचंद्र नेगी आदि ने खुशी व्यक्त की है।
कर्णप्रयाग की प्रियंका को मिलेगा गोल्ड मेडल
विकासखंड के दुर्गम डोंठला गांव की प्रियंका ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। प्रियंका को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिलेगा। विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह छह जुलाई को देहरादून में आयोजित होना प्रस्तावित है। मेधावी प्रियंका असवाल वर्ष 2018-20 में शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एमए इतिहास की छात्रा रही है। एमए इतिहास में प्रियंका के बेहतर परिणाम को लेकर विवि ने प्रियंका को गोल्ड मेडल के लिए चयनित किया है। वर्तमान में प्रियंका देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। साधारण परिवार से तालुक रखने वाली प्रियंका के पिता धूम सिंह चालक और मां गृहणी हैं। प्रियंका की उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद, इतिहास विभाग के प्राध्यापक डा़ वीआर अंथवाल, डा़ पूनम, डा़ स्वाति सुंदरियाल, डा़ एमएस कंडारी, डा़ आरसी भट्ट, डा़ राधा रावत, डा़क कविता पाठक, डा़ चंद्रावती टम्टा, डा़ चंद्रावती टम्टा, डा़ इंद्रेश पांडेय, डा़ रूपेश, डा़हरीश, डा़ मृगांक, डा़ चंद्रमोहन, डा़ रविंद्र, डा़ भरत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताई है।