गाजर घास उन्मूलन सप्ताह मनाया
बागेश्वर। कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गाजर घास उन्मूलन सप्ताह मनाया। लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया। केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. कमल कुमार पांडेय ने कहा कि यह घास खुद नष्ट होने वाली घास है। इसे जड़ से ही नष्ट किया जा सकता है। इसके बाद खेल मैदान काफलीगैर में गाजर घास को नष्ट किया गया और जागरूकता अभियान चलाया। वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों से अपने क्षेत्र में फैली इस विषैली गाजर घास को नष्ट करने की अपील की। इस मौके पर केंद्र के हरीश जोशी, एमपी सिंह समेत समाजसेवी रोहित गोस्वामी, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।