गल्ला विक्रेताओं ने दी राशन नहीं उठाने व इस्तीफे की चेतावनी —
बागेश्वर। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटे गए राशन का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई बार मांग करने के बाद भी विभाग भुगतान नहीं कर रहा है। आक्रोशित विक्रेताओं ने भुगतान नहीं होने पर सितंबर माह से राशन नहीं उठाने की बात कही। जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी। मंगलवार को सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की बैठक हुई। विक्रेताओं ने कहा कि संघ की समस्याओं को लेकर विभाग गंभीर नहीं है। लॉकडाउन के दौरान गरीब कल्याण योजना का राशन वितरण किया गया था। जिसका अब तक भुगतान नहीं किया गया है। बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी विभाग अनदेखी कर रहा है। उन्होंने बायोमैट्रिक प्रणाली से राशन वितरण पर भी असमर्थता जताई। कहा कि कोविड महामारी में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत राशन वितरण संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि कई विक्रेताओं के पास अपना लैपटॉप नहीं है। ऐसे में विभाग को उन्हें लैपटॉप दिया जाना चाहिए, अन्यथा उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया से बाहर किया जाए। विक्रेताओं ने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का विभाग ने समाधान नहीं किया तो सितंबर माह से राशन का वितरण पूरी तरह से बंद कर दिय जाएगा। उन्होंने विभाग की अनदेखी बंद नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की भी चेतावनी दी। बैठक में अध्यक्ष गणेश सिंह रावत, सचिवत अशोक सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या, संतोष कांडपाल सहित अन्य विक्रेता मौजूद रहे।