टेबल टेनिस में गंभीर हाउस और अर्जुन हाउस ने मारी बाजी
आईएचएमएस में छ: दिवसीय ओलंपियाड क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से आयोजित ओलंपियाड 2023 क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई है। टेबल टेनिस सिंगल प्रतियोगिता में गंभीर हाउस के ओम बहुगुणा ने पहला, गोपाल हाउस के अक्षय रावत ने दूसरा और प्रफुल्ल हाउस के अमित रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस डबल्स मुकाबले में अर्जुन हाउस, प्रफुल्ल हाउस और गोपाल हाउस ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित छ: दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने लाट सूबेदार बलभद्र सिंह नेगी की मूर्ति पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के अपील की। कहा कि वर्तमान में छात्र शिक्षा के साथ खेलों को भी अपने करियर के रूप में चुन रहे हैं। प्रतियोगिता का उदघाटन रस्सा कस्सी प्रतियोगिता के साथ किया गया। पहला मैच बालक वर्ग में गंभीर हाउस और गोपाल हाउस के बीच खेला गया। जिसमे गंभीर हाउस ने गोपाल हाउस को पराजित किया। दूसरे मैच में प्रफुल्ल हाउस ने अर्जुन हाउस को हराया। बालिका वर्ग की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में गोपाल हाउस ने गंभीर हाउस को हराया जबकि अर्जुन हाउस की छात्राओं ने प्रफुल्ल हाउस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोपाल हाउस ने प्रफुल्ल हाउस को और गंभीर हाउस ने अर्जुन हाउस को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। कबड्डी प्रतियोगिता में गंभीर हाउस के छात्रों ने अर्जुन हाउस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर संस्थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, प्रतियोगिता समन्वयक पंकज कुकरेती, अनिल यादव, अनुज नेगी, नवीन किशोर, टीना जोशी, सुरेंद्र जगवान, अनुराग नेगी, दिलबर रावत, ममता रावत, आशुतोष वशिष्ठ, दिव्या काला, मानसी बर्थवाल, श्रेया चंदोला, सपना रौथान आदि मौजूद रहे।