कोटद्वार-पौड़ी

लोस चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों में एकता का करेगें प्रयास : कपरवाण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न भावी कार्यक्रमों पर विचार किया गया और निर्णय लिए गए। इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि भावी लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा की क्षेत्रीय पार्टियों में एकता का प्रयास किया जाएगा। ताकि चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को पराजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत की पार्लियामेंट में अभी तक पहाड़ी विचार धारा, संस्कृति, पहचान परंपराओं का संरक्षक और विकास करने वाला प्रतिनिधि नहीं पहुंचा है।
डॉ. कपरवाण ने कहा कि क्षेत्रीय राजनीतिक शक्तियों का प्रयास होगा कि भारत की पार्लियामेंट में उत्तराखंड का समग्र विकास और पहाड़ की विकास के लिए एक नई पहाड़ी नियोजन की दिशा देने वाला प्रतिनिधि पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन संबंधी अधिकार से संबंधित कानून भारत की संसद बनाती है, इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र के लिए पहाड़ी बजट बनाने और धनराशि स्वीकृत करने में केंद्र की सहायता चाहिए। इस कार्य के लिए भारत की संसद में क्षेत्रीय विचारधारा का प्रतिनिधि उत्तराखंड से पहुंचना चाहिए। इसके लिए जनता की शरण में जाकर हम जनता से आग्रह करेंगे। हमें जनता का विश्वास जीतने का प्रयास करना चाहिए। केंद्रीय उपाध्यक्ष जग दीपक सिंह रावत ने कहा कि भू-कानून, मूल निवास कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, रामनगर-चिल्लरखाल-लालढांग नेशनल हाईवे के निर्माण आदि विषयों पर राज्य और क्षेत्रीय मुद्दों पर आगामी होने वाली केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में नई रणनीति व आंदोलन संबधी विचार किया जाएगा। इस मौके पर बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने कहा कि यूकेडी संगठन को वैचारिक रूप से संपन्न और व्यावहारिक बनाने की आवश्यकता है। कहा कि जनता के बीच जो गैप है उसे समाप्त किया जाना चाहिए। इससे अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शक्ति शैल कपरवाण द्वारा सत्य प्रकाश भारद्वाज को कार्यालय महामंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ भावी राजनीतिक कार्यक्रमों में समन्वय बनाने के लिए एक राजनीतिक समिति का गठन किया, जिसमें जगदीपक सिंह रावत, प्रवेशचंद्र नवानी, रमेश चंद्र कोठारी, सत्य प्रकाश भारद्वाज, पुष्कर सिंह रावत को नियुक्त किया गया है। बैठक में अतिरिक्त प्रभाकर ध्यानी, विनोद चौधरी, सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, धीरेंद्र बिष्ट, सुरेश पटवाल, सुमंत भट्ट, अंकित रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!