गंभीर रोगियों का भी होगा टीकाकरण
चमोली। बुजुर्गों के साथ अब गंभीर रोगियों का भी टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए रोगियों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार 45 से 59 वर्ष आयु तक के लोगों को जिन्हें चिन्हित गंभीर बीमारी है, को इस टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। साथ ही इस पूरे सप्ताह ट्रामा सेंटर में टीकाकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है। उप जिला अस्पताल के डा. हरीश थपलियाल ने बताया कि मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. राजीव शर्मा के निर्देश पर इस पूरे सप्ताह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। ट्रामा सेंटर में चल रहे इस टीकाकरण अभियान में बुजुर्गों के अलावा फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर सहित अन्य छूटे अन्य वर्करों का भी टीकाकरण किया जाएगा। डा. राजीव शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के लिए आधार, पैन कार्ड या वोटर कार्ड में से एक के साथ ही मोबाइल नंबर होना जरूरी है। बताया कि टीकाकरण अभियान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। डॉक्टरों ने लोगों ने टीकाकरण कर कोविड को हराने की अपील की है।