गंदगी से पटे बेस अस्पताल के शौचालय, मरीज परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बना बेस अस्पताल बीमारी को दावत दे रहा है। यहां गेट में घुसते ही बदबूदार शौचालय की गंध से मरीज और तीमारदार खासे परेशान हैं। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बेस अस्पताल प्रशासन को निरन्तर शौचालयों की सफाई कराने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि बेस अस्पताल कोटद्वार के सभी वार्डों में शौचालय बनाये गये है, लेकिन शौचालयों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि मरीज भी एक बार शौचालय में जाने के बाद दूसरी बार जाने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं। मरीजों और तीमारदारों ने कई बार अस्पताल के शौचालय को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अस्पताल प्रशासन सिर्फ ठीक कराने का आश्वासन देता रहा है। उन्होंने कहा कि शौचालयों की हालत यह है कि दुर्गंध के चलते कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाता है। शौचालयों की बदबू से मरीजों के बीमार पड़ने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में असामाजिक तत्व भी शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने में कोई कर नहीं छोड़ते हंै। पूर्व में भी कई लोगों की ओपीडी के बाहर जेब कट चुकी है। इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। श्री बड़थ्वाल ने कहा कि बेस अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए एक टीम का गठन किया जाना चाहिए। जो सभी वार्डों में स्वच्छता एवं सांय के समय असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को इसकी जानकारी दे सके। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर्र ंसह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया आदि शामिल थे।