आवासीय भवनों व बाजार चौकी में गंदगी पर बिफरी एसएसपी
आवासीय भवनों में प्रत्येक सप्ताह सफाई के दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने पुलिस कार्यालय के आवासीय भवनों व बाजार चौकी में बिखरी गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताई। आवासीय भवनों में प्रत्येक सप्ताह सफाई करने व बाजार चौकी में सफाई के साथ ही निष्प्रोज्य सामान को पुलिस लाइन में जमा कराने के निर्देश दिए।
मंगलवार को एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, सोशल मीडिया सेल, गोपनीय कार्यालय, अभिसूचना इकाई, कोविड-19 सेल, महिला काउंसिलिंग सेल, प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण किया। एसएसपी पी रेणुका ने कार्यालयों की टूट फूट की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को मुख्यालय से मिली जानकारियों से अपडेट रहने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिस कार्यालय के आवासीय भवनों व बाजार चौकी का निरीक्षण भी किया। आवासीय भवनों व बाजार पुलिस चौकी में फैली गंदगी पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताई। एसएसपी ने आवासीय भवनों में प्रत्येक सप्ताह सफाई करने व बाजार चौकी में चारों ओर फैली गंदगी को साफ करने के साथ ही यहां पड़़े निष्प्रोज्य सामान को पुलिस लाइन जमा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीओ सदर पीएल टम्टा, आरआई बिपेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी प्रद्युमन नेगी, मुकेश गैरोला आदि मौजूद थे।