गांधी जयंती पर बालिका शिशु गोद लेने वाली 15 माताएं सम्मानित
बागेश्वर। गांधी जयंती पर बालिका शिशु को गोद लेने और विपरीत हालातों में अपने परिवार का पालन पोषण करने वाली माताओं को सम्मानित किया गया। जिसके तहत बागेश्वर ब्लॉक की 10 और कपकोट की पांच माताएं सम्मानित हुई। सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं ने लोगों से बेटा-बेटी का भेद मिटाने और सभी बच्चों की एक समान परवरिस करने का संदेश दिया। तहसील सभागार में बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सम्मान समारोह में एसडीएम ने विपरीत परिस्थितियों में परिवार का पालन पोषण करने वाली माताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मां जैसा त्याग संसार में दूसरा नहीं कर सकता। उन्होंने जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता को सराहा। कहा कि लोगों के जागरूक होने से यह संभव हो सका है। इस मौके पर नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेंद्र प्रसाद बिष्ट आदि मौजूद रहे। इधर कपकोट तहसील में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम प्रमोद कुमार और नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने बालिकाओं को गोद लेने वाली माताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का है। इस दौर में बेटा और बेटी समान रूप से समाज निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में लिंग भेद को मिटाकर पुत्र और पुत्री की समान परवरिश करनी चाहिए। उन्होंने बालिका शिशुओं को गोद लेने वाली माताओं से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, सभासद तनुज तिरुवा, सीडीपीओ दीपा धपोला, पूजा आर्या आदि मौजूद रहे।