‘गंगा मां है, तू जीवन है वीडियो गीत हुआ यू-ट्यूब पर लांच

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल द्वारा गंगा स्वच्छता को लेकर लिखी गई कविता गंगा मां है, तू जीवन है…को गीत का रूप देकर डा.संजय पांडेय और लता पांडेय की संगीतमय जुगलबंदी में बनाए गए वीडियो गीत को शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में यू-ट्यूब चैनल पर लांच किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गंगा आरती समिति श्रीनगर के अध्यक्ष प्रेमबल्लभ नैथानी ने वीडियो में फिल्माए गए दृश्यों व गायन की सराहना की। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है।
आदिति स्मृति न्यास में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध रंगकर्मी व गढ़वाल विवि के अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डीआर पुरोहित ने कहा कि गंगा हमारे देश की संस्कृति है। इसकी स्वच्छता को बनाए रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। कहा डा. संजय पांडेय व लता पांडेय द्वारा कविता को गीत में प्रस्तुत कर बेहतर तरीके से गाया गया है। वीडिया को धरोहर फिल्म के चंद्रशेखर चौहान और गोविंद नेगी ने बनाया व गढ़वाल विवि के सर्वेश उनियाल और दीवान बोरा ने वीडियो में सहयोग किया है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जयकृष्ण पैन्यूली, महेश गिरी, जयबल्लभ पंत, अजय चौधरी, डा. आशीष घिल्डियाल, डा. अजय पाल, उपासना कर्नाटक, देवेंद्र उनियाल, प्रकाश चमोली, गंगा असनोड़ा, हेमचंद ममगाईं आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *