उत्तरकाशी में गंगा उत्सव का आयोजन 4 को
उत्तरकाशी। गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति जनमानस को जागरूक करने के लिए शनिवार 4 नवंबर को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा स जिला गंगा समिति की के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गंगा उत्सव के उपलक्ष में 3 नवंबर को प्रात: 8 बजे से केदारघाट पुल से तिलोथ पुल के मध्य स्वच्छता अभियान का आयोजन होगा। 4 नवंबर को प्रातरू 8 से 9 बजे तक केदारघाट उत्तरकाशी में योग एवं गंगा स्वच्छता शपथ कार्यक्रम होगा और सायं 3 से 5 बजे के मध्य कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में गोष्ठी एवं सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सायं 5 से 6 बजे पंजाब सिंध क्षेत्र घाट पर गंगा आरती एवं दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इन सभी कार्यक्रमों के लिए विभिन्न विभागों और संगठनों को जिम्मेदारी सौंपते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं और आम जनमानस से गंगा उत्सव के कार्यक्रमों में प्रतिभा करने की अपील की है।