गंगानी के पास यूटिलिटी पलटी, चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर
उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर खरादी से बड़कोट की ओर आ रहा एक वाहन गंगानी के पास अचानक सड़क पर पलट गया। वाहन दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस ने 108 सेवा के माध्यम से बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खरादी से बड़कोट के लिए आ रहा एक यूटिलिटी वाहन बड़कोट से सात किलोमीटर पहले गंगानी के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार सुनील (35) पुत्र कमल दास, रेखा (32) पत्नी सुनील, विजय मोहन (35) सुक्खा, मीरा (30) पत्नी विजय सिंह, मंजु देवी (40) पत्नी विनोद निवासी ग्राम दुर्बिल विकास खंड नौगांव, सूरत सिंह (50) पुत्र सतीश पाडिया प्रतापनगर टिहरी, रुद्र प्रताप (45) निवासी लखवाड़ देहरादून, मोनू राणा (21) पुत्र बलवीर सिंह पौड़ी गढ़वाल, अमरी (46)पत्नी जयलु निवासी रानाचट्टी, विपिन (32) पुत्र बलवीर सिंह निवासी किशाला विकास खंड नौगांव घायल हो गए। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़कोट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 सेवा के माध्यम से बड़कोट चिकित्सालय में भर्ती कराया। सीएचसी बड़कोट के चिकित्सा प्रभारी डॉ अंगद राणा ने बताया है कि घायलों में विजय मोहन को गंभीर चोटें आई हैं, जो ज्यादा सीरियस है तथा सुनील लाल, मोनू और रेखा भी गंभीर घायल हैं। इन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का उपचार किया जा रहा है।