गंगोत्री विधायक ने सुनीं भ्रमण कर जनसमस्याएं

Spread the love

 

उत्तरकाशी। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने भटवाड़ी ब्लॉक के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।बीते बुधवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने भटवाड़ी ब्लॉक के सालंग, बार्सू, सिल्ला, कुंजन गांव आदि गांव का भ्रमण किया। सांलग के ग्रामीणों ने विधायक से थेरांग सालंग मोटर मार्ग को पूरा करने, महिला मंगल दल ने शादी विवाह की सामग्री उपलब्ध करवाने व ग्राम पंचायत ने महत्वपूर्ण पैदल मार्ग निर्माण की मांग की। इसके बाद उन्होंने बार्सू गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में हिस्सा लेकर कथा श्रवण किया। उन्होंने कहा कि बार्सू गांव
में प्राकृतिक आपदा से हो रहे भू धंसाव के चलते गांव को पैदा हुए खतरे को देखते हुए गांव की सुरक्षा के लिए दस करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी निविदा भी आमंत्रित की गई है। यह सुरक्षा कार्य बार्सू गांव को एक मजबूत नींव देंगे। कहा कि बार्सू गांव को दयारा बुग्याल का आधार शिविर गांव बनाने के साथ ही शीतकालीन पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में बार्सू में आधारभूत सुविधाएं जुटाने के दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए है। जिसमें स्की चेयर कार्य का निर्माण महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नाल्ड कठूड़ क्षेत्र के सिल्ला, जौड़ाव, पिलंग, सारी, स्यावा, सालू, सारी को कुशकल्याण, जौराई बुग्याल के आधार शिविर गांवों के तौर पर विकसित करने के लिए पर्यटन सर्किट योजना पर भी काम किया जाएगा। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र रावत, अरविंद नेगी, अमित सेमवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *