Uncategorized

नीट और जेईई की परीक्षाएं रद कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्तरकाशी। नीट और जेईई की परीक्षाएं रद कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 के कठिन समय में भी छात्रों को जेईई-एनईईटी परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर कर रही है, जो उचित नहीं है। कहा कि कोरोना काल में बच्चों की जान जोखिम में डालकर परीक्षा कराना उचित नहीं है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के कार्यकर्ता पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में हनुमान चौक में एकत्रित हुए। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं रद कराने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा जिस प्रकार से छात्रों पर इस कोरोना काल में जेईई व नीट की परीक्षाओं को लेकर एक फरमान जारी किया गया है, वो कतई उचित नहीं है, एक तरफ कोरोना महामारी का खौफ है दूसरी ओर सड़क परिवहन बंद है, ऐसे में छात्रों को परीक्षा में बैठना संभव ही नहीं है। वहीं दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश गौड़, भटवाड़ी कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, शीशपाल पोखरियाल, जितेंद्र पंवार, शिवराम रावत, जीत सिंह गुसाईं, दिवाकर भट्ट, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, राहुल ढोंडियाल, गजेंद्र राणा, विजयपाल महर, सुरेंद्र भल्ला, संतोष कुमार, महाजन चैहान, गोपाल भंडारी, सुधीश पंवार, आकाश भट्ट, योगेश डंगवाल, दीपक रावत सहित अनेक मौजूद रहे। जबकि चिन्यालीसौड़ में सुनील के वरुण, राजेन्द्र पंवार, विधानसभा सह प्रभारी नंद किशोर, बाबू लाल बौद्ध, अतर लाल, उर्बी दत्त गैरोला, देवजन बंठवान, जगमोहन, अभिजीत नेगी, कुलबीर मेहरा, प्रशांत रांगड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!