गेप्स संस्था ने नीरजा गौड़ को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाज सेवा में बेहतर योगदान के लिए गेप्स संस्था की ओर से संस्था की अध्यक्ष नीरजा गौड़ को सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने गेप्स के पूर्व अध्यक्ष स्व. डा. जयप्रकाश कंडवाल की 49वीं जयंती पर उनके श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कहा कि समाज सेवा के लिए दिए गए जयप्रकाश कंडवाल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
पदमपुर मोटाढांक में दिनेश चौधरी की अध्यक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले सदस्यों ने स्व. जय प्रकाश कंडवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। कहा कि पट्टी कौड़िया, तल्ला बदलपुर व लैंसडाउन की जनता स्व. डा. प्रकाश कंडवाल के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद करती है। रवींद्र सिंह रावत, दिनेश चौधरी, कुलदीप मैंदोला, नीरजा गौड़, रेखा ध्यानी, कुमारी वैशाली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर संस्था के निदेशक आरबी कंडवाल, नीरजा गौड़, सोम प्रभा कंडवाल, मीनाक्षी बड़थ्वाल, नंदन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।