ग्रामीणों ने लगाया लोनिवि एवं वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
रुद्रप्रयाग। अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र को जोड़ने वाली नाकोट-ताली बगर-कोटनगर-जंहगी मोटर मार्ग स्वीकृति के 15 वर्षों बाद भी नहीं बन पाई है जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने लोनिवि एवं वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने 12 अक्टूबर को मुख्यालय स्थित कार्यालयों के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय में तालाबन्दी का ऐलान किया है साथ ही 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। मोटर मार्ग संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं चिह्नित राज्य आन्दोलनकारी पूर्व जिपंस अवतार सिंह राणा ने बताया कि नाकोट तालीबगर कोटनगर जंहगी मोटर मार्ग को स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत 2005 में स्वीकृति मिली थी, किंतु लोनिवि एवं वन विभाग की लापरवाही से इसका निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है। जिससे आबादी का एक बड़ा क्षेत्र मोटर मार्ग की सुविधा से वंचित है। जबकि अगस्त्यमुनि डोभा गणेशनगर मोटर मार्ग का अवशेष चार किमी मार्ग का निर्माण भी लोनिवि एवं वन विभाग की उपेक्षा के कारण नहीं हो पा रहा है। ।