गर्भवती बेटी का हत्यारा पिता को जेल भेजा
बागेश्वर। कांडा पुलिस थाना क्षेत्र में गर्भवती बेटी का हत्यारा पिता को पुलिस ने न्यायालय के निर्देश के बाद जेल भेज दिया है। अब पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म मामले की जांच तेज कर दी है। मामले में डीएनए की सेंपलिंग लेने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान करीब पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में परिवार के करीबी के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। मालूम हो कि पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जिस नाबालिग की हत्या पिता ने की वह अपने दादा और दादी के साथ दूसरे गांव में रहती थी। पेट दर्द होने पर दादी ही उसे अस्पताल ले गई। जब परिजनों को उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बात की जानकारी उसके पिता को दी और पिता ने आवेश में आकर उसे जान से मार दिया। पुलिस ने शनिवार को मामले का खुलासा किया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को कांडा के थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस रिमांड में लेकर अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। हत्या का मामला सुलझने के बाद पुलिस अब पॉक्सो और दुष्कर्म मामले के खुलासे की ओर बढ़ने लगी है। इस मामले में पांच लोग पुलिस की नजर में हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। जल्द ही इनके डीएनए जांच के लिए सेंपल लिए जाएंगे। पुलिस के अनुसार मामले में मृतका के करीबी लोग भी शामिल हैं। असली दोषी कौन है यह तो डीएनए जांच के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने के मूड में है।