घरेलू हिंसा पर चुप्पी तोड़ना आवश्यक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की काशीरामपुर तल्ला में आयोजित बैठक में वन स्टॉप सेंटर की जानकारी देते हुए केस वर्कर रमन रावत पोली ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के सम्मान की रक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। हिंसा के विभिन्न रूपों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा पर चुप्पी तोड़ना बहुत आवश्यक है। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और 9411314257 पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत व सूचना दर्ज की जा सकती है।
रमन रावत पोली ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा, पुलिस सहायता, परामर्श, विधिक सहायता, भोजन तथा पांच दिन के अस्थाई प्रवास की नि:शुल्क व्यवस्था प्रदान करने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी गढ़वाल द्वारा वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते लॉकडाउन और वर्तमान स्थिति में घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। रमन रावत पोली ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर न केवल हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता करता है, बल्कि घरेलू हिंसा की स्थितियां उत्पन्न ना हो इसलिए जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करता है। कोविड-19 के दृष्टिगत रमन रावत पोली द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 और वन स्टॉप सेंटर की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देने के लिए वीडियो क्लिप भी बनाई गई है। जिसे खूब सराहा जा रहा है। बैठक में धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सोनम रावत सहित सीमा देवी, पूजा, सरिता, रेनू, लता देवी, किरन जोशी, सपना, रोशनी आदि उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)