श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोमवार देर रात्रि श्रीनगर मंडल कार्यालय में क्षेत्र की समस्याओं को सुना। कलियासौड़ पार्षद राजेंद्र नेगी ने धारी देवी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर अपनी बात रखी, जिसमें सांसद अनिल बलूनी ने रेलवे विभाग के पी एम को शीघ्र ही क्षेत्र में बोरिंग की व्यवस्था कर क्षेत्र वासियों को पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। डांग क्षेत्र के पार्षद पंकज सती ने क्षेत्र में एक सामुदायिक भवन की मांग रखी, जिसमें सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से सामुदायिक भवन देने की बात कही। पूर्व सैनिक एवं पार्षद दिनेश पटवाल ने सांसद अनिल बलूनी से श्रीनगर में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खोलने की मांग रखी। पटवाल ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में बहुत सारे पूर्व सैनिक हैं जिनको छोटी सी स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर रुद्रप्रयाग और पौड़ी की दौड़ लगानी पड़ती है। कहा कि यदि श्रीनगर में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खुल जाता है तो लोगों की यह बहुत पुरानी और बड़ी मांग पूरी होगी। सांसद अनिल बलूनी ने आश्वासन दिया कि श्रीनगर में भी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खुलवाई जाएगी। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे। (एजेेंसी)