उत्तराखंड

गढ़वाल सांसद ने लिया विकास योजनाओं का फीड बैक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

चमोली। गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का फीड बैक लिया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री षि सिचांई योजना, दीन दयाल ग्राम ज्योति, उज्ज्वला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान भोजन, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समय पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। खराब सड़कों को शीघ्र ठीक करने, नालियों व स्क्रबरों की साफ सफाई करने, जल जीवन मिशन के लक्ष्य को पूर्ण करने तथा पेयजल लाइनों को मानक के अनुरूप बिछाने, पीएम आवास में जो पात्र लोग टूट गए हैं उनका सर्वे करने और मनरेगा मजदूरी भुगतान करने तथा समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए और बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आने को कहा। पीडी आनन्द सिंह ने गढ़वाल सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि वर्ष 2022 के लिए मानव दिवस सृजन हेतु वार्षिक लक्ष्य 19़38 के सापेक्ष अब तक 1़45 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। एनआरएलएम के तहत इस वर्ष 637 लक्ष्य के सापेक्ष 20 एसएचजी का गठित किए गए हैं। जल जीवन मिशन में घरेलू जल संयोजन 2335 भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 1778 जल संयोजन कर दिए गए हैं। पीएम आवास ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1115 तथा वर्ष 2021-22 में 245 सहित कुल 1360 का लक्ष्य हैं। जिसमें 1064 को दूसरी किस्त अवमुक्त की जा चुकी है। बैठक में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, समिति के अन्य सदस्य सहित एडीएम अभिषेक त्रिपाठी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!