गढ़वाल विवि की कक्षाएं दिसंबर तक चलेंगी ऑनलाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर, चौरास परिसर के साथ ही टिहरी और पौड़ी परिसर में कक्षाएं आगामी दिसम्बर महीने तक ऑनलाइन ही चलेंगी। जनवरी 2021 में विश्वविद्यालय में कक्षाएं पूर्व की भांति पुन: शुरू करने को लेकर कोरोना की तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर विवि प्रशासन विचार कर निर्णय लेगा। तब तक ऑनलाइन ही कक्षाओं का संचालन होगा।
दीपावली से पहले कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्षों और विभागाध्यक्षों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष अभी कक्षाएं शुरू करने के पक्ष में भी नहीं थे। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने को लेकर चरणबद्धता के साथ कार्य किया जाए। यदि जनवरी में कोरोना महामारी के खिलाफ परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो पहले पीजी क्लासेज और रिसर्च स्कॉलर की क्लासेज शुरू करवाने पर भी बैठक में सहमति दिखाई दी। कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्षों का भी कहना था कि छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोच्च है। तब तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन और बेहतर ढंग से किया जाएगा। विश्वविद्यालय की फैकल्टियों द्वारा संचालित की जा रही ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्थाओं से कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल संतुष्ट भी दिखी। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले पखवाड़े चरणबद्ध तरीके से कक्षाएं शुरू करने का प्रयास किया था। जिसमें चौरास परिसर में प्रथम चरण में प्रयोगशालाएं खोली गई। लेकिन रिसर्च स्कॉलर के कोरोना पॉजिटिव निकल जाने पर तत्काल प्रभाव से सभी लैबों को बंद करना पड़ा। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन का जोर ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन को और ज्यादा बेहतर और प्रभावी बनाने पर हुआ।