पहाड़ के भावनात्मक रिश्तों पर बनी है गढ़वाली फिल्म पितृकुड़ा
शुक्रवार को तड़ियाल चौक स्थित एक पिक्टर हॉल में रिलीज की गई फिल्म
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाली फिल्म पितृकुड़ा शुक्रवार से कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित एक पिक्चर हॉल में रिलीज हो गई है। पहले दिन फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। फिल्म में पहाड़ के भावनात्मक रिश्तों को दिखाया गया है।
फिल्म देखने को लेकर महिलाओं में सबसे अधिक उत्साह बना हुआ था। इससे पूर्व गढ़वाल सभा के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने फिल्म के कलाकारों को सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि अपनी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। फिल्म के माध्यम से शहरों में रह रहे युवाओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता की पहचान होती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से फिल्म देखने की अपील की। फिल्म पितृकुड़ा के लेखक व निर्देशक प्रदीप भंडारी ने बताया कि फिल्म में पितरों के प्रति श्रद्धा व पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म में पहाड़ों में नेपाली समाज की भूमिका को भी विशेष स्थान दिया गया है। इस मौके पर शशिभूषण अमोला, गोविंद प्रसाद डंगवाल, विकास देवरानी, निरुबाला खंतवाल आदि मौजूद रहे।