गर्मी की दस्तक से ही गहराने लगा पेयजल संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद मुख्यालय में गर्मी की दस्तक से ही पेयजल संकट गहराने लगा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई मोहल्लों में मात्र आधा घंटे की पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिससे दैनिक आवश्कताओं की पूर्ति भी नहीं हो रही है। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पेयजल आपूर्ति पौने से एक घंटे के लिए की जा रही है। पेयजल संकट न हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
जनपद मुख्यालय पौड़ी के लिए श्रीनगर-पौड़ी पंपिंग योजना व नानघाट पंपिंग पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति की जाती है। शहर के लिए प्रतिदिन 7 एमएलडी पेयजल की आवश्यकता होती है। जबकि इन दोनों योजनाओं से मात्र पांच एमएलडी पानी की ही आपूर्ति हो पाती है। जिससे शहर क्षेत्र में गर्मियों के शुरू होते ही पेयजल संकट गहराने लगता है। न्यू विकास कालोनी निवासी युद्धवीर सिंह रावत ने बताया कि उनके मोहल्ले में मात्र आधा घंटे ही पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिससे खासी परेशानी हो रही है। शहर की पेयजल टंकियों की सफाई भी नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप एक प्राकृतिक स्रोत है। जिसे टेप किए जाने की मांग लंबे समय से जल संस्थान से की जा रही है। लेकिन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल संकट न हो इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्राकृतिक स्रोत को टेप करने की कार्यवाही की जा रही है। इस स्रोत से 60 लीटर प्रति मिनट पानी मिल सकता है।