गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग सुधारीकरण कार्य हुआ शुरु
अल्मोड़ा। लोवर माल रोड कर्नाटकखोला से लक्ष्मेश्वर को जोड़ने वाले गैस लिंक मार्ग के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। कार्य हेतु जल निगम द्वारा 12 लाख रुपये की राशि लोनिवि को जारी कर दी गई है। दरअसल, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा एक सप्ताह पूर्व लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी गई थी कि यदि तत्काल अल्मोड़ा के गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग का सुधारीकरण नहीं किया गया तो वे लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में चरणबद्घ तरीके से आंदोलन करेंगे। इसके बाद विभाग हरकत में आया और सोमवार को गैस गोदाम लिंक मार्ग के सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। सुधारीकरण कार्य शुभारंभ के मौके पर उपस्थित पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि अभी मात्र लोक निर्माण विभाग लगभग बारह लाख रुपये की उस धनराशि से कार्य कर रहा है जो सीवर निर्माण के चलते हुए क्षतिपूर्ति के जल निगम द्वारा लोक निर्माण विभाग को दिये गये थे। कर्नाटक ने कहा कि पहले चरण के इस कार्य से लोगों को काफी राहत मिलेगी लेकिन अभी इस सड़क में क्रश बैरियर, दीवार निर्माण आदि बहुत कार्य होने हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अशोक सिंह, देवेन्द्र कर्नाटक, हेम जोशी, अशोक सिंह, सुधीर कुमार, ललित खोलिया, नीरज सिंह, हसन, सुमित बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।