भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे गौजेटा के ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भी पेयजल समस्या उत्पन्न होने लगी है। दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम गौजेटा के ग्रामीण पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की है। कहा कि लगातार शिकायत के बाद भी गांव के लिए बनाई गई पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है।
बुधवार को ग्रामीणों ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। कहा कि पुलिंडा से गौजेटा आ रही पेयजल लाइन जुलाई 2023 में प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि वर्तमान में लोनिवि की ओर गांव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण पेयजल योजना के पाइप क्षतिग्रस्त हो गये हैं और ग्रामीणों को लाइन पर प्लास्टिक के पाइप जोड़ने पड़ रहे हैं। कहा कि गौजेटा पहुंचने वाली पेयजल लाइन को पुलिंडा टैंक से गौजेटा टैंक में जोड़ा गया है। इस कारण जब पुलिंडावासी टैंक को बंद करते हैं तो गौजेटा में पानी की सप्लाई अपने आप बंद हो जाती है। टैंक के खोलने पर भी क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपों के कारण पानी जगह-जगह पर लीक होकर गिरता रहता है और गांव तक नहीं पहुंच पाता। ज्ञापन में अधिशासी अभियंता से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में गबर सिंह, दिगंबर सिंह, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, विकास कुमार, चंद्रमोहन सिंह, पंकज कुमार, मोहन सिंह और राजीव कुमार आदि शामिल थे।