गौला नदी पर पुल बनाने को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना
रुद्रपुर। पुरानी गल्ला मंडी और पिपलिया मोड़ के बीच बहने वाली गौला नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नदी पर शीघ्र पुल का निर्माण नहीं किया गया तब वह आंदोलन करेंगे। शनिवार को कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने गोला नदी के किनारे दरी बिझा कर धरना देते हुए पुल बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। सुरेश पपनेजा ने कहा कि दो माह पूर्व जब उन्होंने गौला पर ऊंचा पुल बनाने को लेकर धरना दिया था तब विधायक ने पुल मंजूर होने की बात कही थी लेकिन वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में पुल का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। पपनेजा ने कहा कि पुराने मुख्यमंत्री की मांग को नए मुख्यमंत्री पूरा करेंगे, इस उम्मीद के साथ उन्होंने दोबारा धरना दिया है। यदि पुल का निर्माण शीघ्र ही शुरू नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। धरना देने वालों में विक्रम कोरंगा, कमल कोली, रमेश आर्य, शकील अहमद, भगवंत सिंह, रवि कुमार, हीरालाल, कल्लू राम कोली, देशपाल सिंह, सुरेश चौहान, छोटे कोली, जावेद, आदिल, दुलीराम आदि थे।