विजय दिवस पर गौरव सैनानियों व वीरांगानाओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में विजय दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। संगठनों ने वीर सैनिकों के योगदान को याद करते हुए गौरव सैनानियों व वीरांगनाओं को सम्मनित किया।
सोमवार को पूर्व-सैनिक सेवा परिषद की ओर से मेहरबान सिंह कंडारी विद्या मंदिर इंटर कालेज कालाबड में विजय दिवस मनाया गया। सदस्यों ने शहीद प्रेम सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी सावित्री देवी को सम्मानित किया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, अनिल डबराल, अनूप बिष्ट, यशपाल सिंह रावत, संजय असवाल, विपुल उनियाल, मनमोहन कुकरेती आदि मौजूद रहे। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति से जुड़े पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस पर समाज सेवा का संकल्प लिया। कहा कि पहले सीमा पर देश की रक्षा करने के बाद अब पूर्व सैनिक समाज की भी सेवा में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महिंद्र पाल सिंह रावत, देवेंद्र रावत, मदन सिंह, गोपाल सिंह, मेहरबान सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित कायक्रम में वीर सैनिकों व उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डबराल, बलवीर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह पयाल आदि मौजूद रहे। जिला कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ट की ओर से पटेल मार्ग स्थित एक बारात घर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने 1971 की जंग में शामिल वीर सैनिकों को सम्मानित किया।