गोसनी गांव में किया सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ
चम्पावत। खेतीखान के गोसनी गांव में सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन आजीविका संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र ओली ने किया। केंद्र में बनाए जाने वाले सेनेटरी पैड को स्कूलों और बाजार में सस्ते दाम पर बिक्री किया जाएगा। इससे समूह से जुड़ी महिलाओं की आय हो सकेगी। जलागम के उप परियोजना निदेशक डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि महा उज्ज्वला सहकारिता समिति सेनेटरी पैड का निर्माण करेगी। उन्होंने बताया कि दस लाख रुपये की लागत से मशीन लगाई है। बताया कि मशीन के जरिए एक मिनट में 30 सेनेटरी पैड बनाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र में निर्मित छह परत वाले सेनेटरी पैड की बिक्री स्कूलों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और खुले बाजार में की जाएगी। ये सेनेटरी पैड बाजार में मिलने वाले अन्य पैड से कम कीमत के होंगे। उदघाटन मौके पर यूनिट अधिकारी अशोक अधिकारी, सुरेंद्र सिंह, रुपेन सिंह, गीता लोढियाल, गीता मेहरा और संजीव जोशी आदि मौजूद रहे।