अश्वपालकों को आश्वपालन की जानकारी दी
उत्तरकाशी। ब्रुक इंडिया उत्तरकाशी के तत्वावधान में क्षेत्र के अश्वपालकों के समूहों का एक एक्स्पोजर विजिट का आयोजन किया गया। पुरोला के खलाड़ी गांव में शनिवार को 10 गांवों में अश्वपालकों के बने समूहों का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में सहायक परियोजना अधिकारी प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए अश्वपालकों को अश्वपालन, उनकी देख-रेख तथा उनसे अधिक से अधिक लाभ लेने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद ग्राम खलाड़ी में अश्व कल्याण के कार्य के बारे में गांव के अश्वमित्र व समूह के अध्यक्ष गुरुदेव सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए प्राथमिक उपचार किट, टिटनेस टीकाकरण ,पी डब्ल्यू ए एन ए, अश्वओं के रखरखाव के बारे में, बिजनेस प्लान के साथ ही बैलेंस फीड के बारे में अश्वपालकों को जानकारी दी। वहीं सहभागी ग्रामीण आकलन के माध्यम से ग्राम में हुए अश्व कल्याण कार्यों को प्रदर्शित किया व आये हुए अश्वपालक प्रतिभागियों को एक गेम के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र सहायक निर्दोष कुमार, श्रीचंद चौहान, चंद्रमणि, सीनियर क्षेत्र सहायक बीवाय राय, मनोज कुमार, यशवंत सिंह, चंद्रमोहन, दीवान रावत, गुरुदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।