बयोटेक संबंधित आधुनिक टेक्नोलजी की जानकारी दी
रुद्रपुर। उदय शंकर नाट्य अकादमी अल्मोड़ा में एक दिवसीय विज्ञान प्रोत्साहन और टेक्नोलजी संगम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बयोटेक विभाग हल्दी के निदेशक ड़ संजय कुमार के मार्गदर्शन में उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद ने प्रतिभाग करके प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं को बयोटेक संबंधित आधुनिक टेक्नोलजी की जानकारी दी। रविवार को वर्चुअल माध्यम से हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में डिजिटल, साइबर और टेक्नोलजी वलंटियर चौम्पियन तैयार करने के लिए यह कार्यक्रम हो रहे हैं। यूकस्ट देहरादून के महानिदेशक ड़ दुर्गेश पंत ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमें आगे बढ़ना है। उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद (बयोटेक विभाग) हल्दी के निदेशक ड़ संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और बताया कि बयोटेक्नोलजी में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं है। इस दौरान ड़ सुमित पुरोहित, ड़ मणिन्द्र मोहन, अनुज कुमार समेत 700 छात्र-छात्राएं व शिक्षकों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।