किसानों को जैविक उत्पादन की जानकारियां दीं
चमोली। किसानों के जैविक उत्पादों का विक्रय एवं आय में वृद्घि करने के लिए गोपेश्वर में क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के किसानों एवं बाहर से आए बायर्स के बीच उत्पादों के क्रय-विक्रय के लिए सीधा संवाद कराया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम के खुले मैदान में स्वच्छता एक्शन प्लान नमामि गंगे क्लीन अभियान के अन्तर्गत षि विभाग के तत्वाधान एवं सुविधा संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के करीब 550 किसानों को जैविक उत्पादन के संबध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी डा़ललित नारायण मिश्र ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि किसान समूहों ने अपने जैविक उत्पादों एवं जड़ी बूटी विक्रय न होने की समस्या रखी थी। किसानों की इस समस्या के निदान के लिए इस सम्मेलन में बाहर से क्रेता बुलाए गए है। जैविक उत्पादन करने वाले किसान समूहों एवं बायर्स के बीच सीधा संवाद कराया जा रहा है। ताकि किसान आसानी के साथ उचित दामों पर अपने उत्पादों का विक्रय कर सकें।