जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आशा कार्यकत्रियों का ई.टी.सी. पौड़ी में एचबीएनसी व एचबीवाईसी से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। एचबीएनसी के अंतर्गत नवजात बच्चों की गृह आधारित देखभाल को लेकर आशा कार्यकत्रियों को जानकारी दी गई।
आयोजित प्रशिक्षण में आशाओं को एचबीएनसी किट के प्रयोग एचबीएनसी फॉर्म भरने, स्तनपान, स्वच्छता, नवजात के तापमान व वजन को नापने संबंधी जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई। वहीं एचबीवाईसी प्रशिक्षण में आशाओं को 3 माह से 15 माह तक के बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर जानकारी भी दी गई। जिसमे बच्चों के हाथ धोने के कौशल उनके पोषण, अनुपूरक आहार, कुपोषण से बचाव के संबंध के संबंध में बताया गया। इसके साथ ही बच्चों के मानसिक तथा बौद्धिक विकास किस प्रकार किया जाए को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बताया कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर पर प्रसव उपरांत 1 दिन से 42 दिन तक 7 बार गृह भ्रमण कर बच्चे के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली जाएगी। प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारुल गोयल, प्रशिक्षक जिला आशा समन्वयक दिनेश शाह, सुनील खंडूरी, रजनी जैन, दीपक, सचिव आशा सेवा संस्थान राकेश चंद्रा, आईईसी कॉर्डिनेटर शकुंतला नेगी, सरस्वती देवी, बबीता नौटियाल, ज्योति देवी, संगीता देवी सहित अन्य आशा कार्यकत्रियां मौजूद रही।
फोटो 21
कैप्शन : प्रशिक्षक आशाओं को जानकारी देते हुए।