अभियान चलाकर दिया स्वच्छ व स्वस्थ समाज का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैलियां निकाली गई।
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन के समस्त छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि स्वच्छता हमारी नियमित दिनचर्या का अभिन्न अंग होना चाहिए। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के विद्यार्थियों ने रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाते हुए यात्रियों को साफ-सफाई का संदेश दिया। कोटद्वार के डीएवी स्कूल के छात्रों की ओर से शहर में स्वच्छता रैली निकाली गई और सफाई अभियान चलाया गया। शांतिबल्लभ मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर, बेबनी मोहल्ला और बिष्ट कालोनी तक स्वच्छता अभियान चलाया। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय व भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय में एन सी सी कैडेट, एन एस एस व रोवर्स व रेंजर्स ने स्वच्छता अभियान चलाया। आरसीडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं, राजकीय महाविद्यालय सतपुली में स्वच्छता पखवाडे के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अवधेश उपाध्याय एवं स्वच्छता समिति के संयोजक डॉक्टर विपिन चंद्र एवं डॉक्टर किशोरी लाल शाह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय के छात्राओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. दीप्ति माहेश्वरी, डॉ. वीर सिंह, डॉ. ऐश्वर्या राणा, डा. शूरवीर सिंह आदि सफाई अभियान में मौजूद रहे।