रैली निकालकर समाज को दिया नशा मुक्ति का संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्काउट-गाइड की ओर से रैली निकालकर आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान स्काउट-गाइड को आपदा से बचाव के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने के तरीके बताए गए।
सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज कोटद्वार में द्वितीय सोपान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कन्या इंटर कालेज कोटद्वार, मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर, आर्य कन्या इंटर कालेज कोटद्वार, राजकीय बालिका इंटर कालेज घमंडपुर, राजकीय इंटर कालेज कोटडीढांग, राजकीय इंटर कालेज सुखरौ के साथ ही अन्य विद्यालय के स्काउट-गाइड ने भाग लिया। इससे पूर्व स्काउट-गाइड ने जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) रूपचंद्र लखेड़ा के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान आमजन को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की सीख दी गई। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त (गाइड) शकुंतला बुड़ाकोटी, ममता रावत, पूनम कनौजिया, सुशील चंद्र थलेड़ी, विजय लक्ष्मी रावत, आस्था पोखरियाल, यतेंद्र चौधरी, अंजू रावत, पूनम आदि मौजूद रहे।