जिंदगी बचाने को अवश्य करें यातायात नियमों का पालन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यातायात पुलिस व राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार की ओर से आमजन को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय के स्वयं सेवियों ने नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति दी।
यातायात पुलिस व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से झंडाचौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न नाटकों के माध्यम से लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव का संदेश दिया। यातायात निरीक्षक शिव कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। लापरवाही में व्यक्ति स्वयं के साथ ही सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए भी खतरा बन जाता है। दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हमें हेलमेट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। यह हेलमेट बोझ नहीं बल्कि हमारे जीवन को बचाने के लिए है। उन्होंने विद्यार्थियों से जानकारी को अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने की भी अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुकेश रावत, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी भारत सिंह नेगी, दीपक नौटियाल आदि मौजूद रहे।