किसानों को आधुनिक तकनीक का दिया प्रशिक्षण
रुद्रपुर। साईं सीड्स व अमेरिकन कंपनी वरडेशियन लाइफ साइंसेज की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया। वरडेशियन के कमर्शियल मैनेजर नीरज चौधरी ने अमेरिका में षि की नई तकनीक को किसानों के साथ साझा किया। साई सीड के एमडी मुकेश गर्ग ने साईं सीड्स के उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि वरडेशियन की एमएसी बीजोपचार व आइएनएम तकनीक से उनके किसान बहुत लाभान्वित हुए है। वरडेशियन के मार्केटिंग मैनेजर अक्षय खुराना ने वरडेशियन की एनयूई तकनीक से खाद की क्षमता बढ़ाकर डीएपी व यूरिया का इस्तेमाल मात्रा कम करने का आह्वान किया। यहां इकबाल सिंह चीमा, कुलवंत सिंह अटवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, आदित्य गर्ग, श्रेय टीबरीवाल, सोनू चौहान, यश अग्रवाल, अमित संधू, विपिन शर्मा, मनोज गोदारा, गुरविंदर पाल बेंस, भूपेंद्र सिंह, अमृत अटवाल, विवेक सिंह, बलविंदर सिंह ,पवन कुमार, मानसिंह, गुरप्रीत सिंह संधू मौजूद रहे।