खाई में गिरी कार ,एक घायल
चमोली। गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर रविवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया । सूचना मिलने पर थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। जहां घायल का उपाचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोपेश्वर-घिंघराण सड़क पर नरेंद्र फरस्वाण की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में नरेंद्र फरस्वाण कार से छिटक गया। सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गया था। दुर्घटना होने पर स्थानीय लोगों की ओर से थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिस पर थाना गोपेश्वर से थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के जवानों और स्थानीय लोगों ने नरेंद्र को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया है।