गीता देवी कज्लीखाल व गणेश कोली बनें कोट ब्लॉक प्रमुख

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला। भाजपा प्रत्याशी गीता देवी 1 वोट से जीत दर्ज की है। जबकि ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवाल और कनिष्ठ प्रमुख दीपक असवाल बनें। वहीं कोट विकासखंड में प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी गणेश कोली ने जीत दर्ज की, वहीं ज्येष्ठ प्रमुख पद पर उपेन्द्र भट्ट और कनिष्ठ प्रमुख पद पर अनिल गुसाई ने जीत दर्ज की।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में विकासखंड कल्जीखाल में प्रमुख पद पर सबकी नजरें टिकी थी। यहां पर प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती गीता देवी को 12 वोट पड़े, जबकि प्रिया देवी है 11 वोट पड़े। गीता देवी 1 वोट से चुनाव जीत गई है। 23 क्षेत्र पंचायत सदस्यों वाले विकासखंड कल्जीखाल में गीता देवी ने पट्टी असवालस्यूं के क्षेत्र पंचायत सीट मिर्चोड़ा से क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध जीत दर्ज की थी। गीता देवी के पैनल में ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवाल ने जीत दर्ज की, वहीं कनिष्ठ प्रमुख पर दीपक असवाल ने दर्ज की। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर प्रीति नेगी, कनिष्ठ प्रमुख पद पर संजय डबराल मिंटू ने नामांकन किया था जिन्हें मात्र 1 वोट से हार का सामना करना पड़ा। गीता देवी प्रमुख, संजय पटवाल ज्येष्ठ प्रमुख, दीपक असवाल कनिष्ठ प्रमुख जैसे ही जीतकर प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकले भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जमकर नारे लगाए और फूलमालाओं से स्वागत किया। क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी आर ओ अरविंद सिंह ने बताया कि प्रमुख का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने में सभी जनप्रतिनिधियों सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *