क्रिकेट में फिर निकला मैच फिक्सिंग का जिन्न, दक्षिण अफ्रीका के 3 क्रिकेटर गिरफ्तार
-पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश
क्रिकेट जैसे खेल में मैच फिक्सिंग करना बहुत बड़ा अपराध है. इसका खुलासा होने के बाद इस अपराध को करने वाले खिलाडिय़ों को जेल भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में देखने को मिला है. जहां 8 साल पुराने मैच फिक्सिंग कांड का खुलासा हुआ है, जिसके लिए तीन खिलाडिय़ों को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड के लिए थामी सोलेकिल, लोनावो त्सोटोबे और एथी मबालाती को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों क्रिकेटरों को 18, 28 और 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. इन पर 2015-16 टी20 रैम स्लैम चैलेंज टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप है.
यह गिरफ्तारी डीपीसीआई की सीरियस करप्शन इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा की गई. यह जांच 2016 में एक व्हिसलब्लोअर द्वारा किए गए खुलासे पर आधारित थी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एंटी-करप्शन अधिकारी द्वारा गुलाम बोदी की संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद जांच शुरू की गई थी.
थामी सोलेकिल और लोनावो त्सोटोबे पर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ करप्शन एक्ट, 2004 (क्कक्रश्वष्टष्ट्र) के तहत 5 आरोप लगाए गए हैं. दोनों खिलाड़ी 29 नवंबर 2024 को प्रिटोरिया में स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट में पेश हुए, जहां मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई है.
जांच में पता चला कि गुलाम बोदी ने कई खिलाडिय़ों से संपर्क करके तीन घरेलू टी20 मैचों के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की थी. वह भारतीय सट्टेबाजों के साथ मिलकर इस साजिश का हिस्सा था. बोदी को 2018 में गिरफ्तार किया गया था और 2019 में आठ मामलों में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद उसे पांच साल की सजा सुनाई गई थी.
गिरफ्तार किए गए तीनों खिलाडिय़ों में से सिफऱ् लोनावो त्सोटोबे ही दक्षिण अफ्ऱीकी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 5 टेस्ट, 61 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2014 टी20 विश्व कप में था. वहीं, थामी सोलेकिल और एथी मबालाती का करियर फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट तक ही सीमित रहा.